कोरोना मामलों में गिरावट जारी, 11 हज़ार नए मामले

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

 08 नवंबर । कोरोना संक्रमण मामलों में देश में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि इसकी तुलना में 13 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच देश में गत दिवस 23 लाख 84 हजार 096 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए । पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले सामने आए हैं।

इसी दौरान 13,204 मरीज स्वस्थ हुए हैं । देश में सक्रिय मामले 2019 घटकर 1,42,826 रह गये हैं। इसी अवधि में 266 मरीजों की मौत भी हुई है । देश में सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी, रिकवरी दर 98.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 565 घटकर 72932 रह गए हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *