कुल्लू में आग लगने से दुकान सहित 15 कमरे जलकर राख

Spread the love

आवाज़ ए शाहपुर

कुल्लू, 30 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के चलात्थर गांव में शनिवार देर रात को आग लगने से काष्ठकुणी शैली से निर्मित 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान हुआ है। आग करशैइगाड के चलात्थर में करीब 11 बजे के आसपास पेश आई।

 मकान ज्ञान चंद निवासी चलात्थर डाकघर डुहाड तहसील आनी का है। मकान में दुकान के सामान का स्टोर रखा था।
मकान में चौकीदार भगत राम सोया हुआ था कि अचानक गांव के देवेंद्र और प्रताप ने मकान से धुआं उठता देखा तो उसने चौकीदार को जगाया। इसके बाद दोनों ने ग्रामीणों को भी सूचित किया और मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन  आग के भयानक रूप ने पूरे मकान को राख के ढेर में तबदील कर दिया।

आग लगने से मकान में तीन बैड सहित 15 बिस्तर और दुकान का सामान जिसमें बर्तन रखे थे इसमें पीतल के बर्तन करीब 20 लाख से अधिक का सामन रखा था सब जल गया। उधर आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई है। देर रात को आग लगने से टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जाँच’ में जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *