कुनेरन के छात्र-छात्राओं ने किया आईटीआई नेहरियां का एक्सपोजर विजिट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

19 फरवरी।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनेरन के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को नेहरियां स्थित सरकारी आईटीआई में एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट किया।इस मौके पर उन्होंने आईटीआई की कार्यप्रणाली व वर्तमान में यहां चल रहे व्यवसायों के बारे में विस्तार से जाना।आईटीआई के प्रधानाचार्य ई प्रवेश शर्मा ने बताया कि यह आईटीआई सन् 2007 में शुरू हुई थी।वर्तमान में इस आईटीआई में फिटर,एसओटी और ड्रेस मेकिंग व्यवसायों में 87 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जब आप घर जाए तो आईटीआई और आईटीआई में चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर बताएं। आईटीआई के अनुदेशकों सुनील कुमार,विवेक कुमार और आशा रानी ने भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जा कर वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं।इस अवसर पर स्थानीय संस्थान के समूह अनुदेशक राकेश कुमार,गणित अनुदेशक सुनील दत्त , कार्यालय प्रभारी निर्मल कुमार और विद्यालय की ओर से आए अध्यापक विजय कुमार,सुनीता देवी और संतोष कुमारी भी उपस्थित रहे।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नेहरियां के समूह अनुदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की एक्सपोजर विजिट से जहां बच्चों को आईटीआई की कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है,वहीं उन्हें एक दूसरे को समझने में भी सहायता मिलती है। इस अवसर पर भ्रमण पर आए छात्र – छात्राओं अमरजीत,वरुण,कुलविंदर, हेमंत,हर्ष,जयदेव,विशाल,सक्षम, केशव,लक्की,पावनी,मन्नत, साक्षी,नंदिनी,तमन्ना,मनप्रीत,मीनाक्षी, रितिका,नितिका,श्रुति और सरनदीप ने विद्यालय के इस प्रयास क़ो सराहा और विजिट में प्राप्त जानकारियों क़ो भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया। विजेट के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *