किराए में 50 प्रतिशत की छूट महिलाओं के सम्मान में सरकार का सराहनीय कदम: सरवीन चौधरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, हमीरपुर।

30 जून। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला से ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के माध्यम से 30 जून मध्य रात्री से महिलाओं को एचआरटीसी बसों में किराए में 50 फीसदी छूट योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम एचआरटीसी द्वारा हमीरपुर बस अड्डे पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों पर महिला लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।

सरवीण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों की माताओं, बहनों और बेटियों की दिक्कतों को समझा और उनके कल्याणार्थ विभिन्न लाभकारी योजनाएं शुरू की। किराए में 50 प्रतिशत की छूट महिलाओं के  सम्मान में सरकार का सराहनीय कदम है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। भाजपा सरकार हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत रही है। उन्होंने इसके लिए सभी महिलाओं की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

सीएम ने किया सीधा संवाद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से योजना की लाभार्थी महिला लीना शर्मा से सीधा संवाद भी किया और उन्हें योजना की बधाई दी।

इस मौके पर विधायक हमीरपुर नरेन्द्र ठाकुर, विधायक भोरंज एवं उपसचेतक कमलेश कुमारी, उपाध्यक्ष एचआरटीसी विजय अग्रिहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, समन्व्यक कौशल विकास निगम नवीन शर्मा, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, एचआरटीसी बीओडी के सदस्य बलदेव धीमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *