कांग्रेस सरकार ने शुरू से अपनाया नकरात्मक दृष्टिकोण, लिए जन विरोधी निर्णय: रणधीर शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कांग्रेस की हिमाचल सरकार द्वारा लिए जन विरोधी निर्णय की की आलोचना करती है।  पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्री नयना देवी जी विधानसभा के अंतर्गत नयना देवी जी मंदिर न्यास द्वारा संचालित श्री शक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सरकार के अधीन किया था ताकि जो उस स्कूल को जो चलाने की दिक्कत आ रही थी वो दूर हो जाएँ और बच्चों को गुणवत्ता पूर्व शिक्षा मिले इस उदेश्य से सरकार ने स्कूल का अधिग्रहण किया था परन्तु इस कांग्रेस सरकार ने इस स्कूल को डी नोटिफाई कर दिया है जिससे उस क्षेत्र में भरी रोष है उस क्षेत्र के बच्चे उन स्कूलों में पढ रहे है उनका भविष्य भी अंधकार में हो जायेगा क्योंकि मंदिर नयास के माध्यम से कर्मचारियों को भर्ती करने की कोई पालिसी नहीं है और उस पालिसी न होने के कारण उस स्कूल में प्राध्यपकों की कमी चली आ रही है, जिसके कारण कई बच्चों ने कई विषयों के प्राध्याक देखे तक नई है दो तीन प्राध्यापकों के सहारे वो सीनियर सेकेंडरी स्कूल चल रहा है नए अध्यापक मंदिर नयास द्वारा भर्ती नहीं किये जा सकते थे इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसका अधिग्रहण करवाया था ताकि सरकार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सिलेक्शन करती है ताकि अध्यापक की नियक्ति की जा सके अगर वैसे नहीं तो ट्रांसफर के माध्यम से उस स्कूल को सुचारु रूप से चला सकें इस उदेश्ये से स्कूल का अधिग्रहण किया था परन्तु वर्तमान सरकार ने शुरू से नकरात्मक दृष्टिकोण अपनाया है, जन विरोधी निर्णय लिए है जिस तरह सरकार प्रदेश को पीछे धकेली जा रही है उसी रणनीति के तहत इस सरकार ने ये निर्णय लिया है जिस पर भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की वो इस निर्णय पर पुर्नविचार करे ये 5 -6 पंचयतों के भविष्ये की बात है खर्चा चाहे मंदिर नयास दे परन्तु उस स्कूल का संचालन सरकार अपने अधीन ले ताकि गुणवर्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके, अध्यापको की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा इस से पहले हमारे इस विधानसभा के जितने भी संसथान बंद किये हो चाहे स्वारघाट डिग्री कॉलेज हो, कोठीपुरा जलशक्ति विभाग का डिवीज़न हो उन सब को दुबारा से खोला जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *