कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण: पुणे से आई टीम ने मांझी खड्ड से जुड़े हर खड्ड-नाले का किया सर्वे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। कांगड़ा एयरपोर्ट पर बनने वाले रनवे के सर्वे के लिए पुणे की टीम ने दूसरे दिन मांझी खड्ड से जुड़े हर खड्ड-नाले का सर्वे किया। सर्वे में मांझी से जुड़ने वाली सराह, वहाल और चरान खड्ड के साथ नालों का दौरा कर पानी के बहाव के हर पहलू के साथ खड्ड के फैलाव का अध्ययन किया गया। बरसात में बढ़ने वाले पानी के बहाव को मद्देनजर रखते हुए खड्ड पर रनवे ब्रिज या डैक्ट बनाने की संभावनाओं को तय किया जाएगा।

कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए मांझी खड्ड के करीब 23 किलोमीटर के क्षेत्र का सर्वे करवाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधानशाला (सीडब्ल्यूपीआरएस) पुणे के तीन सदस्यों की टीम डॉ. आरजी पाटिल की अध्यक्षता में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची है। यह टीम मांझी खड्ड पर ब्रिज निर्माण और उससे जुड़े हर पहलू का अध्ययन कर रही है। इस सर्वे के आधार पर ही टीम फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अनुमानित तीन महीनों में रनवे की फाइनल ड्राइंग तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट से ही तय होगा कि मांझी खड्ड पर रनवे ब्रिज बन सकेगा या नहीं। अगर रनवे ब्रिज बनने की संभावनाएं होंगी तो उसका निर्माण कैसे होगा। यह फिजिबिलिटी रिपोर्ट ही तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *