कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहली बार नाइट लैंडिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित गगल एयरपोर्ट के इतिहास में पहली बार नाइट लैंडिंग हुई। मंगलवार रात करीब नौ बजे वायुसेना के विमान की नाइट लैंडिंग का सफल ट्रायल हिमाचल प्रदेश में हुआ. विमान ने हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद और गग्गल एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरी और उतरा।

गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर पहली बार नाइट लैंडिंग हुई है। यह पहली ऐसी लैंडिंग है, जिसे सफल बताया जा रहा है। अब एयरपोर्ट पर कंटीन्यू नाइट लैंडिंग शुरू होने की उम्मीद है। पहली नाईट लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान, हवाईअड्डे के चारों ओर फ्लडलाइट्स जलाई गईं। रनवे पर यह एक अलग दृश्य था। विमान के उतरते ही रनवे रोशनी से जगमगा उठा और हवाई अड्डे के कर्मियों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *