करसोग में अपने क्षेत्र की परिक्रमा करने निकला मां छंडयारा का भव्य देवी रथ

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
18 दिसंबर। जिला मंडी के उपमंडल करसोग के ऐतिहासिक गांव पागणां क्षेत्र स्थित मां छंडयारा का भव्य देवी रथ 7वें वर्ष में प्रवेश करते हुए अपने क्षेत्र के गांव की परिक्रमा को श्रद्धालुओं संग निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालु पलकें बिछाकर कदम-कदम पर मां का स्वागत करते दिखाई दिए । इस आयोजन को देव भाषा में सत्तराड़ा भी कहा जाता है। पांगणा के देवी-देवता भी अपनी प्रजा की रक्षा के लिए ढाढी-बाजगियों, देवलुओं,

कारदारों और देव विशेष के गांव के हर परिवार के एक सदस्य के साथ मीलों पैदल चल कई दिनों की परिक्रमा पर निकले हैं। सत्तराड़ा यात्रा के दौरान महामाया छंडयारा जी का दिव्य देवरथ पांगणा, साना, जरल, मशोग, बरठुना, थाच, पज्याणु, माना, केलोधार, कत्याणा व मथल आदि लगभग 13 दिन की पदयात्रा पर निकले हैं। इस दौरान जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *