एनएच प्रोजेक्ट्स का काम समय पर पूरा किया जाए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीएमडी से कहा सीएम ने

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

23 फ़रवरी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीएमडी एसएस संधु ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य प्रबंध निदेशक को प्रदेश में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीपीआर इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि पारिस्थितिकी को कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी, कांगड़ा-शिमला फोरलेन परियोजनाओं का कार्य इन सड़कों पर यातायात की आवाजाही को देखते हुए निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बद्दी-पिंजौर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए पर्याप्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कैथलीघाट शिमला के फोरलेन परियोजना के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान करने और कार्य के अनुमोदन पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।

सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण भवनों और अन्य अधोसंरचना को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने किरतपुर-मंडी फोरलेन परियोजना के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा काम के लिए मजदूरी में अनियमितता के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विशेषकर मंडी-पठानकोट-कुल्लू का मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वहीं, एनएचएआई के सीएमडी एसएस संधु ने कहा कि बद्दी-पिंजौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग में नुकसान के लिए मुआवजा जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बद्दी-कुराली से राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजना का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीएएलए को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देने का आग्रह किया, ताकि निविदाएं शीघ्र आमंत्रित की जा सकें। अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *