एचएएस संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 44 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एच.ए.एस.) संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 44 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा बीते 3 से 11 फरवरी तक आयोजित हुई थी और सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका परिणाम घोषित कर दिया। इस मुख्य परीक्षा के लिए 519 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे, जिसमें से 450 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। मुख्य परीक्षा के आधार पर 44 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट (साक्षात्कार) के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

एच.ए.एस. संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टैस्ट 8 से 16 मई तक लोक सेवा आयोग के शिमला स्थित कार्यालय में होंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी, शैड्यूल व जरूरी फार्म जल्द आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आयोग के सचिव डी.के. रतन ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आयोग की वैबसाइट पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज वैबसाइट से डाऊनलोड नहीं कर पाएंगे, वे आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर

16200592, 16202634, 16203601, 16203952, 16205168, 16205184, 16206202, 16207898, 16207966, 16212782, 16212964, 16213046, 16214344, 16214444, 16214511, 16215710, 16216346, 16218032, 16218129, 16218157, 16218769, 16218775, 16218937, 16219725, 16219765, 16220490, 16220940, 16221287, 16222160, 16222315, 16227954, 16223475, 16223932, 16224175, 16226101, 16226555, 16233898, 16234061, 16234087, 16234119, 16234335, 16235240, 16236434, 16238623

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *