एचआरटीसी सब डिपो का बोर्ड तो टांग दिया,लेकिन सुविधाएं देना भूली सरकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

05 जनवरी।बस स्टैंड राजगढ़ पर एचआरटीसी द्वारा सब डिपो का बोर्ड तो टांग दिया गया परंतु बीते तीन वर्ष की अवधि में न बसों व रूट की संख्या में कोई वृद्वि हुई और न ही यात्रियों के लिए कोई सुविधाओं का सृजन किया गया । बस स्टैंड राजगढ़ पर लगा सब डिपो का बोर्ड एचआरटीसी की कार्यशैली को बयां कर रहा है ।बता दें कि वर्ष 2018 के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राजगढ प्रवास के दौरान नेहरू ग्राउंड में एचआरटीसी का सब डिपो खोलने की घोषणा की थी । जिसके चलते सांसद लोकसभा एवं तत्कालीन विधायक सुरेश कश्यप द्वारा 27 फरवरी 2019 को राजगढ़ में एचआरटीसी के सब डिपों का उद्घाटन किया गया था। सब डिपो से पहले राजगढ़ में एचआरटीसी की 13 बसें विभिन्न रूटों पर चलती थी । सब डिपो बनने के उपंरात बसों की संख्या घटकर 12 रह गई । एचआरटीसी के मानकों के अनुसार सब डिपो का संचालन सहायक प्रबंधक द्वारा किया जाता है और डिपो में कम से कम 35 बसें होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त सब डिपो का अपना कार्यालय, वर्कशाॅप व पेट्रोल पंप होता है । जबकि राजगढ़ सब डिपो में एक मात्र अडडा प्रभारी है इसके अतिरिक्त कार्यालय में कोई स्टाफ भी नहीं है । इस क्षेत्र के रूटों में चलने वाले कंडक्टरों को कैश जमा करवाने सोलन जाना पड़ता है । सूत्रों के अनुसार वर्कशाॅप के नाम पर एक पीसमील मिस्त्री कभी कभार राजगढ़ आते थे जिन्हें अब वापिस सोलन बुला लिया गया है
सबसे अहम बात यह है कि उप मंडल मुख्यालय राजगढ़ से अन्य राज्यों के लिए कोई भी लंबी दूरी की बस सेवा नहीं चलती है । क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राजगढ़ से सीधी बस सेवा दिल्ली, हरिद्वार, पीजीआई चंडीगढ़, आई जी एम सी शिमला धर्मशाला, पर्यटक स्थल कूल्लू मनाली पंजाब व हरियाणा राज्यो के अलग अलग शहरो के लिए चलनी चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके । बस अडडा के विस्तार पर किसी सरकार ने कोई गौर नहीं की है । वर्तमान बस अडडा पर केवल पांच बसों को कांऊटर लगने की व्यवस्था है जबकि इस बस अडडा से एचआरटीसी के अतिरिक्त 21 निजी बसें भी विभिन्न रूटों के लिए रवाना होती है ।
बता दें कि इस बस अडडा के माध्यम से राजगढ़ से सोलन, हरिपुरधार, खैरी, नाहन, नौहराधार तथा लोकल रूटों पर एचआरटीसी की 12 बसें 20 रूट पर चलाई जा रही है । लोगों को कहना है कि सब डिपो के नाम पर राजगढ़ क्षेत्र के लोगों के साथ सरकार ने बहुत बड़ा मजाक किया है । यदि सब डिपो में सरकार सुविधाएं सृजित करने की स्थिति में नहीं है तो सब डिपो का बोर्ड हटा देना चाहिए । विधायक रीना कश्यप ने सब डिपो का मामला हाल ही मे विधानसभा मे भी उठाया था
क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन शुगल सिंह के अनुसार. राजगढ़ में जो 12 बसें चल रही है वह भी घाटे में चल रही है । ऐसी स्थिति में रूट व बसों की संख्या बढ़ाना संभव नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *