ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में मिले मात्र एक हजार रुपये

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

05 फरवरी। केंद्रीय बजट में ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए मात्र एक हजार रुपये ही मिले हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जिंदा रखने के लिए ऐसा किया गया है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर अभी कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स से अप्रूव नहीं हो पाई है। वहीं, सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के लिए बजट में 405 करोड़ और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को वर्ष 2021-22 के लिए 200 करोड़ रुपये मिले हैं। यह सब जानकारी उत्तर रेलवे ने अपनी बजट बुक और वेबसाइट पर जारी की है। उत्तर रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक हरपाल सिंह ने कहा कि जो प्रोजेक्ट अप्रूव न हो उसे जिंदा रखने के लिए रेलवे नाममात्र का बजट जारी करता है।


गौर हो कि ऊना से हमीरपुर तक 50 किलोमीटर लंबी रेललाइन के लिए उत्तर रेलवे ने पहली बार 2016 में रिपोर्ट सबमिट की थी। उसके बाद 2850 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का टेंडर साल 2018 में अवार्ड हुआ था। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स कमेटी (सीसीए) से अप्रूवल मिलने के बाद ही इसके

निर्माण के लिए बजट जारी होना था, लेकिन सीसीए से मंजूरी न मिलने के कारण इस प्रोजेक्ट को मात्र जिंदा रखने के लिए इस बजट में 1 हजार रुपये मिले हैं।भानुपल्ली-बिलासपुर के 63 किमी रेल ट्रैक को 405 करोड़ बजट में दिए हैं। हालांकि साल 2020-21 के बजट में इस प्रोजेक्ट को 582 करोड़ मिले थे। दिसंबर 2020 तक इस प्रोजेक्ट पर 324 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। वहीं 1543.24 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए 2021-22 तक 1311 करोड़ का बजट जारी हो चुका है। अभी तक जारी की गई राशि के हिसाब से इस प्रोजेक्ट की लागत और समय बढ़ सकता है, क्योंकि अभी तक इसका निर्माण बहुत कम हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *