उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया की मौजुदगी में चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 अप्रैल।चंडीगढ़ प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम ने अध्यक्ष नलिन आचार्य के नेतृत्व में अपना पदभार संभाला।इस मौका पर उप मुख्य सचतेक हिमाचल प्रदेश केवल सिंह पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे,जबकि पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।नवनिर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष नलिन आचार्य के अलावा महासचिव उमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश हांडा, उपाध्यक्ष (महिला) अमनप्रीत कौर,उपाध्यक्ष दीपेंद्र ठाकुर,सचिव अजय जालंधरी,सचिव अमरप्रीत सिंह,संयुक्त सचिव अंकुश महाजन और कोषाध्यक्ष दुष्यंत एस पुंडीर ने अपना कार्यभार संभाला।
पठानिया ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और समाज को उचित मार्गदर्शन देने में सक्षम हैं, इसलिए पत्रकार अपनी कलम का उपयोग समाज को सही दिशा दिखाने के लिए करना चाहिए।पत्रकार का कार्य मात्र घटनाओं का संकलन करना ही नहीं बल्कि समाज में फैली तमाम समस्याओं का अध्ययन कर उन्हें आगे लाना भी है पत्रकार समाज में घटित हो रही समस्याओं व सूचनाओं को आमजन तक लाने में अहम भूमिका निभाता है।
इस मौके पर पंजाब मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल,चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जगतार सिंह सिद्धू, वी बलवंत तरकश,प्रभजोत सिंह,ए नानकी हंस,ए एस पाराशर, नवीन फड़ ग्रेवाल, सुखबीर बाजवा, बलविंदर जम्मू,विरिंदर रावत,सोरव दुग्गल,पूर्व महासचिव राम सिंह बराड़, नरेश कौंसल,बलजीत बल्ली, चरणजीत आहूजा, प्रीतम रूपल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गायक हरदीप गिल, गायक हरचंद सिंह चन्नी, सरबंस प्रतीक सिंह, बॉबी बाजवा, राज तिवारी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *