उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए करें आवेदन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
                    अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
30 नवंबर। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कमेटी के तहत जिला बिलासपुर के विकासखण्ड सदर की ग्राम पंचायत सोलधा के गांव सोलधा (वार्ड न0-5) व विकासखण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत छत के गांव हिम्मर लुरहाणी (वार्ड न0-4), ग्राम पंचायत लुहारवीं के गांव बडोटा (वार्ड न0-4), ग्राम पंचायत ननावां के गांव जब्लयाणा (वार्ड न0-2) तथा ग्राम पंचायत मोरसिंघी के गांव मसधाण (वार्ड न0-2) में नई उचित मूल्य की दुकानें जनहित में खोली जानी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र फार्म-। A (Himachal Pradesh Specified Essential Commodities (Regulation of Distribution) Order, 2019) http://admis.hp.nic.in/ehimapurti/ से प्राप्त करने के उपरान्त अपने बायोडाटा एवं वित्तिय प्रबन्धन दस्तावेज जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो, बीपीएल, ओबीसी, एससी, एसटी, प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां व बैंक,
अकाऊंट की पास बुक की सत्यापित छायाप्रति जिसमें राशन उठाने के लिए आर्थिक व्यवहारिक्ता दर्शाई गई हो, तथा सार्वजनिक संस्थान या निकायों के पंजीकरण सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजो सहित इन दुकानों के आबंटन के लिए हत्तपः : // emerginghimachal.hp.gov.in/ backoffice/site/login पर दस्तावेज अपलोड कर या जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में 20 दिसम्बर तक आवेदन अपलोड व जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *