आदर्श आईटीआई स्वारघाट में नशा निवारण पर लगाया जागरूकता शिविर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मीना ठाकुर,स्वारघाट (बिलासपुर)
25 फरवरी।तहसील कल्याण विभाग बिलासपुर के सौजन्य से गुरूवार को आदर्श आईटीआई स्वारघाट में एकदिवसीय नशा निवारण शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट धर्मशीला विशेष रूप से उपस्थित रही | शिविर में ग्राम पंचायत कुटैहला के उपप्रधान रोहित ठाकुर, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक चन्द्रमणि शर्मा, आईटीआई के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे | इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला ने आदर्श आईटीआई के छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारे देश व समाज के लिए नशा अत्यंत चिंताजनक विषय है । युवा पीढ़ी आज किसी ना किसी रूप में नशों में उलझती जा रही है। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रति सकारात्मकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति ही इस कुरीति से दूर रहने का कारगर हथियार है | उन्होंने कहा कि नशा चाहे वह किसी भी प्रकार का हो मात्र क्षणिक उत्साह ही दे पाता है जबकि कालांतर में इसके अति गंभीर परिणाम होते है । उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब ही नशा नहीं है बल्कि वर्तमान में अफीम, गांजा, चरस, हैरोइन, चिट्टा आदि से नई पीढ़ी ग्रसित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक बार नशे को चख लिया तो समझो उसका गुलाम बनना तय है |उन्होंने बताया कि ड्रग का सेवन करने से शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है तथा उसे तरह-तरह की जानलेवा बीमारी लग जाती हैं। इस शिविर में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया | भाषण प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर, दीप चंद, भारत पाल, निखिल बंसल, मुनीश कुमार और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीप चंद, विकास, राहुल ठाकुर व अभिषेक ठाकुर ने भाग लिया | तहसील कल्याण अधिकारी श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट धर्मशीला ने भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *