आज शाहपुर को करोड़ों रुपए की 12 बड़ी सौगातें देंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

29 अगस्त।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाहपुर को आज करोडों रुपए के तोहफे देंगे। आजादी में 75वें अमृत महोत्सव पर शाहपुर मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साथ मिनी सचिवालय भवन,इंडोर स्टेडियम,उप दमकल केंद्र सहित 12 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री 11 बजे शाहपुर पहुंचेंगे।इस दौरान स्थानीय विधायक सरवीन चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा।मुख्यमंत्री को रैत से दोपहिया वाहनों के माध्यम से शाहपुर लाया जाएगा।बस अड्डा शाहपुर से जनसभा स्थल तक ओपन रथ में लाया जाएगा।विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष रह गए है,ऐसे में मुख्यमंत्री का शाहपुर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सरवीन चौधरी पूर्व की भांति कई और घोषणाएं भी मुख्यमंत्री से करवा सकती है।सरवीन इस वर्ष शाहपुर को कई बड़े कार्यालय दिलाने में सफल रही है।मुख्यमंत्री आज मिनी सचिवालय,उप कोषागार एवं आवासीय भवन,लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का शिलान्यास,उप दमकल केंद्र का उद्घाटन,इंडोर स्टेडिम का शिलान्यास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के भवन का शिलान्यास,उप रोजगार कार्यालय का शुभारंभ,बेटनरी पॉलिक्लिनिक शाहपुर के भवन का शिलान्यास,उठाऊ पेयजल योजना लग कनोल का शिलान्यास,विभिन्न पेयजल योजनाओं के तहत छुटी आबादियों में नल लगाने का शिलान्यास,उठाऊ पेयजल योजना गांव बंड़ी,रछियालू,मनई,परगोड़,लंज नशेहरा के समर्धन का शिलान्या व उठाऊ पेयजल योजना लंज के सुधारीकरण का शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरा शाहपुर भाजपा के रंग में रंग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *