आज इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश, सुबह से क्रम जारी

Spread the love

कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में येलो अलर्ट 

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। प्रदेश में एक बार फिर सावधान होने की जरूरत है। आगामी पांच दिन तक मौसम सताने वाला है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान फ्लैश फ्लड आने और पहाड़ों में भूस्खलन की बात भी कही गई है। फिलहाल, आगामी पांच दिन तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी है। नौ जिलों में भारी बारिश होगी। जबकि तापमान के सामान्य बने रहने की संभावना है। इसके अलावा नौ जिलों में फ्लैश फ्लड की भी संभावना जताई है। जिन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है उनमें कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहुल-स्पीति शामिल हैं। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति और बिजली बोर्ड को नुकसान होने की बात कही है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले चालकों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है। विभाग की ओर से दावा किया है कि आगामी 48 घंटे में विजिविल्टी कम रहेगी और इससे हादसे होने की संभावना ज्यादा है।

मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में सफर से पहले मार्ग की जानकारी जुटाने की भी बात कही है। बारिश की वजह से प्रदेश में अभी तक 605 सडक़ें बाधित हैं। जबकि करीब 700 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं। इनमें 200 कुल्लू, 154 चंबा और 161 शिमला जिला में बंद हैं। 585 पेयजल योजनाएं भी बहाल नहीं हो पाई हैं। प्रदेश सरकार ने मौसम की वजह से अब तक पांच हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। अब एक बार फिर मौसम के खराब होने की चेतावनी मिलने के बाद सभी उपायुक्तों को अलर्ट रहने के निर्देश राज्य से जारी किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *