आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
29 जनवरी।शनिवार को संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सामुदायिक विकास परियोजना “स्वस्थ एवं शिक्षित समुदाय के विकास के लिए आंगनवाड़ियों को मजबूत करने के कार्यक्रम” के तहत आज बददी वृत की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण आयोजन किया।
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ एकीकृत बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर अरुणा कश्यप व संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने परियोजना कार्यक्रम के दौरान कार्यक्षेत्र एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह परियोजना बद्दी नालागढ़ क्षेत्र के 50 आंगनवाड़ी केंद्रों पर चला रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है।
परियोजना के अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ताओं को बाल स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल देखभाल टीकाकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने में परियोजना सहयोग करेगी।
प्रशिक्षण के दौरान संस्था की तरफ से स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अविरल ने प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में एक -एक करके बताया इस प्रशिक्षण में बददी वृत की 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संस्था कार्यकर्ता दीपिका, दीक्षा ने भाग लिया।