अनुराग ठाकुर के पक्ष में उतरे खेल संघों के पदाधिकारी,कांग्रेस प्रवक्ता को सुनाई खरी खरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

16 अप्रैल।हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चार बार के सांसद और वर्तमान में केंद्र में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलों के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व कार्य किया है उसकी कल्पना कांग्रेसी चश्मा पहने नहीं की जा सकती।हॉकी बिलासपुर के महासचिव विजय सोनी, उप प्रधान देवेंद्र ठाकुर,संयुक्त सचिव राजीव शर्मा,कानूनी सलाहकार,आर रघु कार्यकारिणी सदस्य, अनिरुद्ध शर्मा आदि ने सामूहिक जानकारी सांझा करते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता कुछ भी चीज साझा करने से पहले अध्ययन कर लिया करें।सभी पदाधिकारियों ने बताया कि जिस हॉकी खेल की एस्ट्रो तरफ न बनने की बात कांग्रेस प्रवक्ता ने की है ,वह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है,जबकि वास्तविकता यह है की अनुराग के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश खेल विभाग को इसकी डीपीआर बनाने का कार्य सौंपा गया था,परंतु जब हिमाचल प्रदेश सरकार के खेल विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि हॉकी की स्टेटस बनाने के लिए मौजूदा ग्राउंड की डाइमेंशन सी पूरी नहीं है।उन्होंने प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि इसकी जानकारी वह हिमाचल प्रदेश के खेल विभाग से ले सकते है,परंतु यदि लोगों को भ्रमित करना ही उनका उद्देश्य है तो कुछ नहीं कहा जा सकता।उन्होंने कहा कि ऐसे नकारात्मक प्रचार से अच्छा होता यदि उन्होंने सरकार से इस विषय में उचित कदम उठाने के प्रयास किए होते।इस मौके पर बाकी खेल संगठनों जिला साइकलिंग संघ के उप प्रधान कमल एवं केशियर विशाल,उप प्रधान सचिन, कार्यकारिणी सदस्य चमन आदि ने भी कांग्रेस प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा की है और कहां के कांग्रेस पार्टी अपना भ्रामक प्रचार करना बंद करें,क्योंकि खेलों के क्षेत्र में अनुराग ठाकुर के प्रयासों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर नहीं परंतु विदेश में भी हुई है।उसी के चलते आज हिमाचल का धर्मशाला स्टेडियम विश्व के नंबर वन के स्थान पर आया है।सभी खेल संघ के पदाधिकारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को बिलासपुर जैसे छोटे जिला में अनुराग ठाकुर ने जो खेलो इंडिया के तीन-तीन सेंटर दिए हैं,शायद दिखते नहीं।हरनोदा में वॉटर स्पोर्ट्स का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का केंद्र भी शायद उनकी नजर से परे है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और अन्य जो भी यह फैसेलिटीज देखना चाहते हैं,उनको वहां जाने की सलाह दी है और ऐसे भ्रामक प्रचार करने से दूर रहने की भी सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *