Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
06 दिसंबर।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला के गुजांदली गांव में आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। इस घटना में 4 मंजिला भवन जलकर राख हो गया।मुख्यमंत्री ने जिला मण्डी के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी तथा जंजैहली में आग लगने की घटना पर भी दुःख व्यक्त किया।जय राम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरन्त फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।