राजकीय आईटीआई गढ़जमूला में कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शार्ट टर्म कोर्स आरंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो प्रमुख,पालमपुर
06 दिसंबर। राजकीय आईटीआई गढ़जमूला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शार्ट
टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। जिनमे निशुल्क प्रवेश के साथ-साथ किताबे ओर बेग भी दिये जाएगे । राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार धीमान ने बताया कि इन कोर्सेज मे 18 से 35 वर्ष तक के युवक – युवतियां दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया इसमें फिटर मे लेथ ऑपरेटर ,फैशन डिज़ाइन टेक्नालजी मे एम्ब्रायडरी मशीन ऑपरेटर ( ज़िग-जैग) , इलेक्ट्रिशियन मे सोलर पैनल इंस्टालेशन तकनीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल
मे ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन टू ओर थ्री व्हीलर, वेल्डर मे मेटल इनर्ट गैस /मेटल एक्टिव गैस /गैस मेटल /गैस मेटल आर्क वेल्डर तथा मैकेनिक डीजल इंजन मे मेकैनिक इंजन में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं । इन कोर्सेस मे दाखिला लेने वाले युवक – युवतियों से सुरक्षा शुल्क 1000 रूपये लिया जाएगा और कोर्स समाप्त होने पर यह शुल्क वापिस कर दिया जाएगा। कोर्स के उपरांत अभ्यार्थी को नामी कंपनी मे रोजगार दिलवाया जाएगा। इसके लिए गाँव गढ़जमूला के बासियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री विपन सिह परमार का आभार व्यक्त किया ईछुक, अभ्यार्थी 05 से 25 दिसंबर 2020 तक (10 से 2 बजे तक )तक आईटीआई गढ़जमूला मे आ कर एइमिशन ले सकते है अभ्यार्थी एड्मिशन लेने के लिए दो फोटो तथा मेट्रिक प्रमाण पत्र तथा आधार पत्र साथ लाये अधिक जानकारी के लिये 9816759733,9418971843,9459445000,9816456848 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *