फोरलेन ठेकेदार बोले,सरकार कम्पनियों से दिलवाए उनका भुगतान: अन्यथा ठप्प होगा काम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
10 जून।बिलासपुर के फोरलेन ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से आईटीएनएल , आईएलएफएस, न्यू इंडिया के पास लंबित पडी देनदारियो का भुगतान करवाने की मांग की है। पिछले काफी समय से उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा है। बुधवार को फोरेलन ठेकेदारों ने कुडी में इन कंपनियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की तथा सरकार से इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की है। जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने ठेकेदारों की समस्या को सुना। इसके बाद फोरलेन ठेकेदारों ने उपायुक्त को भी ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर फोरलेन ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने आईटीएनएल , आईएलएफएस, न्यू इंडिया की कंपनियों के तहत कीरतपुर नेरचौक फोरलेन प्रोजेक्ट में काम किया। लेकिन बाद में यह कंपनियां भाग गई। और उनके करोडों रूपये का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब एनएचआई ने यह काम गावर कंपनी को आंवटित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गावर कंपनी ने भी उनके करोडों रूपये के भुगतान के किए बिना ही काम शुरू कर दिया है। फोरलेन ठेकेदार व टिप्पर युनियन के पदाधिकारी वह नौ जून को कुडडी स्थित कंपनी के कार्यालय में बकाया राशि कें भुगतान की राशि के संबंध में गए थे। जहां पर कंपनी के प्रबंधक कर्नल बीएम चौहान ने भुगतान करने से मना कर दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके करोडों रूपये के भुगतान 16 जून को नहीं किया गया तो वह मजबूर होकर कंपनी का काम बाधित करने करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने कहा कि कीरतपुर नेरचौक रोड प्रोजेक्ट से सभी लेनदारों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए । वहीं गाबर कम्पनी को 70 -30 अनुपात से काम करना होगा। तथा बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार भी देना होगा ! ठेकेदार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल , उजागर चंदेल रजनीश, रवि, अशोक,मनु, सोनू बॉबी, अभिषेक, पवन,विनोद, नरेश,तरुण,राजीव, सदा, भुरी, चंदन चंदेल, सूर्या कमलेश,राकेश, जोगिंदर, सहित सैकड़ों लेनदार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *