नूरपुर में जल जीवन योजना के तहत लगेंगे साढ़े 22 सौ पेयजल नल,चार योजनाएं स्वीकृति : अमित डोगरा

Spread the love
स्वर्ण राणा,नूरपुर
29 नवम्बर : जल शक्ति विभाग के मंडल नूरपुर के अंतर्गत जल जीवन मिशन में चार नई योजनाएं स्वीकृत हुई है।यह जानकारी जल शक्ति विभाग मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभिंयता कैप्टन अमित डोगरा ने देते हुए बताया कि पहली योजना चक्की खड्ड से लिंक्ड है,जिसके तहत 38 करोड़ की स्वीकृति मिली है। दूसरी स्कीम के तहत पहले से चल रही योजनाओं का सुधारीकरण होगा।इस पर लगभग पौने आठ करोड़ खर्च होने है।उन्होंने बताया कि यह दोनों स्कीम फेस एक में स्वीकृत थी,जबकि फेस दो में दो और योजनाएं स्वीकृत है।इंप्रूवमेंट ऑफ वाटर सप्लाई फ़ॉर प्रोवाडिंग हाउसहोल्ड कनेक्शन इस स्कीम की स्वीकृति लगभग 50 लाख है।दूसरी वाटर सप्लाई स्कीम जिसकी स्वीकृति लगभग 78 लाख की है।
इन स्कीम के तहत हर घर में नल व नल में जल उपलब्ध करवाना है।इसके तहत वे क्षेत्र जहां पानी की सुविधा नहीं थी।ताकि वहां पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध हो सके।पहले जो पेयजल योजना बनती थी,उनका फायदा एक गांव या आवादी तक ही सीमित रहता था परंतु जेजेएम के तहत हर घर में पीने का पानी उपलब्ध करवाना इसका उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि इन चारों पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जिसमें लगभग साढ़े 22 सौ नल लगाए जाने प्रस्तावित है ,जिसमें पहली योजना में करीब 918 नल लगने है।जिसका लगभग 20 प्रतिशत कार्य हो चुका है,दूसरी योजना में करीब 456 नल लगाए जाने है जिसका लगभग 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है,तीसरी योजना में करीब 309 नल लगाए जाने है
जिसका लगभग 10 प्रतिशत कार्य व चौथी योजना में करीब 593 नल लगाए जाने है और इस योजना का लगभग 10 प्रतिशत कार्य हो चुका है।इस योजना के तहत लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए पीने के पानी के स्रोतों को विकसित किया जाएगा जिसमें वाटर सप्लाई पाइप की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाएगी  व पेयजल भंडारण टैंकों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। जल शक्ति विभाग के मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभिंयता कैप्टन अमित डोगरा ने बताया कि मंडल नूरपुर में जल जीवन मिशन के तहत चार पेयजल योजनाए स्वीकृत हुई है और इसमें लगभग साढ़े 22 सौ पीने के पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *