Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
………..मोहिंद्र सिंह,सैंज (कुल्लू)
11 नवम्बर : 28वीं नेशनल चिल्ड्रनस साइंस कांग्रेस-2020 प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिहांन के राहुल ठाकुर ने बंजार ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल किया है।

राहुल ने जूनियर मैथ्स ओलंपियाड में फर्स्ट पोजिशन प्राप्त की है।उनके प्रथम आने से स्कूल अध्यापकों व परिजनों में खुशी की लहर है।

