आवाज़ ए हिमाचल
23 अप्रैल।न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाडा में पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टूडेंट्स में पर्यावरण के प्रति जागरुकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक नाटक के माध्यम से हमारे ग्रह के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आश्चर्यजनक कलाकृतियां बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी लोगों को आगाह करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या अनुराधा राणा तथा स्कूल प्रबंधक डॉ सुरेश राणा ने छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए सराहना की।