आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी।राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की 11वीं कक्षा की छात्राओं ने 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के टीजीटी संस्कृत आचार्य नरेश मलोटिया ने बताया कि विद्यालय की 11वीं कक्षा की 106 छात्राओं ने 12वीं कक्षा की 111 छात्राओं को विदाई पार्टी दी।इसमें कला,वाणिज्य और विज्ञान संकाय की सभी छात्राओं ने भाग लिया।इस दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाएं छात्रों के द्वारा ही संपन्न की गई।
11वीं कक्षा की छात्राओं ने तिलक,हार आदि के द्वारा अलंकृत करके सीनियर छात्राओं का मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया।इसके उपरांत उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। तदुपरांत विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा आशना शर्मा,शगुन और श्रेया शर्मा के द्वारा कविता पाठ के माध्यम से 12 वीं की छात्राओं का स्वागत किया गया।इसके बाद तीनों ही संकायों की छात्राओं को एक-एक करके मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 11वीं की छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के टास्क दिए,जिन्हें 12वीं कक्षा की अतिथि छात्राओं ने बखूबी निभाया। इन टास्क में मुख्यतः अध्यापकों का अभिनय, मॉडलिंग, रैंप वॉक, कविता पाठ, श्लोक पाठ, अपना अनुभव कथन, पहाड़ी अथवा फिल्मी नृत्य, गीत-गायन, फिल्मी डायलॉग आदि प्रमुख थे। अपने अनुभव कथन के समय बहुत सारी छात्राएं अपने विद्यालय में बिताए हुए समय को याद करते हुए भाव विभोर भी हो गई। इस सारे विदाई समारोह का आयोजन 11वीं की छात्राओं के द्वारा ही किया गया तथा उन्होंने इस समारोह को सफलता से आयोजित भी किया। इस दौरान विद्यालय के संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने “जिंदगी प्यार का गीत है” गाना गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस विदाई समारोह में 12वीं की वाणिज्य संकाय की कंगना को मिस फेयरवेल, विज्ञान संकाय की सुहानी भूषण को मिस पर्सनैलिटी, कला संकाय की प्रीति चौधरी को मिस ब्यूटी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्या मंजू रानी ने सभी छात्राओं को इस सफल आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की तथा 12वीं कक्षा की छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।उन्होंने कहा कि विदाई समारोह विद्यालय का अंतिम आयोजन होता है।इसके उपरांत छात्राओं को पूरे तन मन से अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लग जाना चाहिए, ताकि वे जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होती रहे। इस उपलक्ष्य पर उप प्रधानाचार्य परमजीत सिंह, अजय कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार नंदा, विनोद अवस्थी, विशाल डोगरा, राहुल जैन, सीमा रानी, नरेश मलोटिया, ठाकुर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य अध्यापक उपस्थित रहे।