आवाज ए हिमाचल
सोलन। हिमाचल ने दवाओं के फेल हुए सैंपल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए है जबकि देश में कुल 78 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। पहली बार देश में फेल हुए सैंपल में प्रदेश की दवाओं की संख्या आधी से अधिक है। इससे पूर्व यह आंकड़ा 30 व 35 फीसदी के बीच में रहता था लेकिन इस बार 50 फीसदी का आंकड़ा भी पार हो गया है। इसमें 6 दवा उद्योगों का बड़ा योगदान रहा है। बद्दी के एक ही दवा उद्योग के 8 तो एक अन्य उद्योग के 5 सैंपल फेल हुए हैं। एक से अधिक दवा के सैंपल फेल होने में पांवटा साहिब का वह उद्योग भी शामिल है, जिसके इससे पूर्व भी कई सैंपल फेल हुए हैं।
सीडीएससीओ ने देशभर में 1008 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भरे थे जिसमें से 930 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरा उतरे जबकि 78 दवाइयों के सैंपल फेल हुए। इनमें हाई ब्लड प्रैशर, एंटीबायोटिक, पैरासिटॉमोल समेत कई गंभीर रोगों की दवाइयां शामिल हैं। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर का कहना है कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित दवा उद्योगों को स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि कुछ उद्योगों पर पहले ही कार्रवाई के तहत उत्पादन बंद किया गया है।