आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जवाहर बाल मंच सदर इकाई ने टटोह स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूली बच्चों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस अवसर पर बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी और उनके द्वारा बताए गए नारों को याद करके उनको श्रधांजलि अर्पित की।
जवाहर बाल मंच सदर अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हम पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” और ‘जय हिंद’ के नारे देकर आजादी के संघर्ष के लिए देशवासियों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर के आजादी की लड़ाई को गति देने में महानायक नेताजी सुभाष चंद्र का अतुलनीय योगदान रहा है।
इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ममता शर्मा, एसएमसी प्रधान सरोज और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को फल वितरित किए गए।