आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी। पेट्रोल-डीजल के दाम में पांच दिन बाद एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बढ़ोतरी के बाद चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट क्रमशः इस प्रकार हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत, 84.45 रुपये, मुंबई में 91.07 रुपये, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 87.18 रुपये और कोलकाता में 85.92 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 81.34, चेन्नई में 79.95, कोलकाता में 78.22 रुपये प्रति लीटर हैं।
अन्य शहरों में क्या है रेट
अन्य शहरों में नोएडा में पेट्रोल 84.25 रुपये प्रति लीटर, रांची में 83.38 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल की कीमत 86.99 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 84.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में डीजल 79.76 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में डीजल 75.07 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में डीजल 74.99 रुपये प्रति लीटर, रांची में एक लीटर डीजल की कीमत 78.98 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि 29 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही इसके बाद तेल के दाम में 6 और 7 जनवरी को बढ़ोत्तरी हुई थी।