आवाज ए हिमाचल
9 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव का प्रचार थम गया है और रविवार को मतदान प्रक्रिया होगी। अब मतदान प्रक्रिया तक कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक तौर पर प्रचार नहीं करेगा। जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां पांच नगर परिषद हैं, इसमें नगर परिषद नूरपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी व देहरा शामिल हैं।
इसके अलावा तीन नगर पंचायतें भी हैं। जिसमें नवगठित नगर पंचायत शाहपुर, जवाली व बैजनाथ पपरोला शामिल हैं। सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की भरमार है। चुनाव आयाेग के नियमों के मुताबिक मतदान प्रक्रिया के 24 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाता है। अब प्रत्याशी लाउड स्पीकर या भीड़ इक्ठ्ठा करके प्रचार नहीं कर सकते। केवल डोर टू डोर जाकर ही लोगों से मतदान की अपील सक सकते हैं।