आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। थाना चिंतपूर्णी के तहत भटेड़ में अज्ञात शातिरों ने नगदी व लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायत में गगनदीप निवासी भटेड ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी, बेटे के साथ शादी समारोह में चंडीगढ़ गया था। इसी दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़कर नगदी सहित चार लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। सूचना मिलने पर जब घर भटेड आए, तो देखा कि अलमारी का ताला व लॉकर टुटा हुआ था। लॉकर में रखे 40 हजार रुपये, दो सोने की अंगूठियां, एक किटी सैट, दो सोने की चैन, एक टीका, चांदी की पायल, बच्चे के कंगनू सहित अन्य आभूषण गायब थे। जिसकी कीमत चार लाख के करीब है।
वहीं, शिकायत मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।