आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। उपमंडल भरमौर में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार एवं कार्यकारी उप मंडल अधिकारी भरमौर अशोक पठानिया ने की।
बैठक में तहसीलदार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच के लिए प्रभावी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जिनमें से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या योजना और बेटी है अनमोल योजना की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा ताकि बेटियां अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुभाष दियोलिया,तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।