‘आवाज़ ए हिमाचल’ का शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सुर्यवंशी, शाहपुर। ‘आवाज़ ए हिमाचल’ का शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव पुरस्कार समारोह 26 फ़रवरी को अभिनंदन मैरेज पैलेस में होगा। इस दौरान आवाज़ ए हिमाचल’ मीडिया ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन भी करने जा रहा है। यह टूर्नामेंट जिला फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से 23 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक शाहपुर मैदान होगा।टूर्नामेंट के दौरान विजेता टीम को 21000 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी व खिलाड़ियों को मूंमेंटों, उपविजेता टीम को 11000 नकद राशि, ट्रॉफी तथा मूंमेंटों तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी व मूंमेंटों प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के लिए लंच की व्यवस्था भी रहेगी। मैदान में चिकित्सक, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में एंट्री के लिए 1500 रुपए की फीस रखी गई है। टीमें 20 फ़रवरी तक अपना पंजीकरण करवा सकती है। टूर्नामेंट आल इंडिया फुटबाल कमिश्नर तपिश थापा की अगुवाई में जिला फुटबाल एसोसिएशन के रेफरी व प्रशिक्षकों की देख-रेख में होंगे।
इसके अलावा भव्य समारोह में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले महानुभावों को शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान ब्रदर्स बैंड पर प्रदेश के नामी गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।यह कार्यक्रम अभिनंदन मैरिज पैलेस में शाम 4 बजे आरम्भ होगा। इस दौरान रात्रि भोज की भी व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *