आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। सीमेंट ढुलाई विवाद पर हिमाचल में पिछले दो महीने से जारी गतिरोध टूटता नहीं दिख रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि ट्रक आपरेटरों के साथ अब कांग्रेस भी अडानी ग्रुप के खिलाफ हो गई है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने अडानी के घोटाले व संसद में विपक्ष की आवाज दबाने के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
पार्टी ने जिलाध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अगुवाई में हमीरपुर में गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन दौरान अडानी समूह द्वारा संचालित सैकड़ों हजार करोड़ की सार्वजनिक राशि के इस विशाल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर कांग्रेस जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा जिला किसान संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान इ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा का असली चेहरा इस मुद्दे से सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अदानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है, जिसकी जांच कांग्रेस पार्टी कर रही है लेकिन भाजपा सरकार इसे बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।
सोलन में जोरदार नारेबाजी
उधर, सोलन में सोमवार को माल रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस केंद्र सरकार की वित्तीय नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग को लेकर संयुक्त जांच समिति बैठने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण वित्तीय संस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं। देश मे विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप की मनमानी के कारण ही हिमाचल प्रदेश के 2 सीमेंट प्लांट पिछले करीब 2 माह से बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिशों के बावजूद अडाणी ग्रुप इस संकट को हल करने के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले रहे हैं।
मंडी में उपायुक्त को ज्ञापन
मंडी। जिला कांग्रेस कमेटी मंडी द्वारा अदानी समूह के घोटाले को लेकर सोमवार को मंडी शहर में एसबीआई बैंक और एलआईसी के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अदानी समूह ने एलआईसी व भारतीय बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है और इस घोटाले के पर्दाफाश होने पर शेयर बाजार में अस्थिरता का मोहाल है।उन्होंने कहा कि घोटाले को लेकर जनता में भी व्यापक आक्रोश है और जिन्होंने इसमें निवेश किया उनमें डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह अदानी को बचाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी मंडी राष्ट्रपति से मांग करती है कि अदानी समूह द्वारा संचालित सैंकड़ों हजार करोड़ की सार्वजनिक राशि के इस विशाल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय अथवा भारत के मुख्य न्यायधीश की करवाई जाए।

Free Shipping – DM IN INSTAGRAM – https://www.instagram.com/redikart/