आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के गठन के 3 सप्ताह बाद भी मंत्रिमंडल नहीं बन पाया है। इससे पार्टी विधायकों के समर्थकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि जनवरी माह के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा। ऐसे में मंत्री बनने के लिए कतार में लगे पार्टी विधायक अब अंतिम दांव खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके तहत विधायक दिल्ली से लेकर शिमला तक लॉबिग में जुटे हुए हैं। प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पद पहले ही भरा जा चुका है। मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ली है, वहीं उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री शपथ ले चुके हैं। अब पार्टी के 38 विधायकों में से 10 मंत्री बनाए जाने हैं। ऐसे में कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। समर्थकों को उम्मीद है कि उनका विधायक मंत्री बन जाएगा, लेकिन पार्टी ने इस संबंध में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
जिला शिमला में कांग्रेस 8 में से 7 सीटें जीती है। जीत कर आए 7 में से 5 विधायक विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप सिंह राठौर, रोहित ठाकुर व मोहन लाल ब्राक्टा का नाम मंंत्री पद की दौड़ में शामिल है, जबकि जिले से 2 विधायकों को ही मंत्री बनाया जाना है। इनमें विक्रमादित्य सिंह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि यह तो समय ही बताएगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।