आईटीआई मंडी में तैयार होंगे हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में अब स्माल हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन तैयार होंगे। आईटीआई मंडी देशभर का पहला स्थान बनेगा, जिसमें हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल ऊर्जा मित्र स्किल डिवैल्पमैंट कार्यक्रम को चलाने के लिए देशभर की आईटीआई में से केवल आईटीआई मंडी को आईआईटी रुड़की और डिपार्टमैंट आफ हाईड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा चयनित किया गया है। आईटीआई मंडी को इस ट्रेनिंग सैंटर में जल ऊर्जा मित्र स्किल डिवैल्पमैंट प्रोग्राम के तहत स्माल हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन (जल ऊर्जा मित्र) शाॅर्ट टर्म कोर्स को चलाने की अनुमित प्रदान की गई है।

आईटीआई प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी) डिपार्टमैंट आफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने जल ऊर्जा मित्र स्किल डिवैल्पमैंट कार्यक्रम के तहत देशभर के सभी इंजीनियरिंग काॅलेज, बहुतकनीकी संस्थान व आईटीआई से ट्रेनिंग सैंटर स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। आईटीआई मंडी ने भी इस कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग सैंटर चलाने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद आईआईटी रुड़की की टीम ने निरीक्षण के दौरान आईटीआई मंडी, संबंधित दस्तावेज व लघु हाईड्रो पावर प्लांट्स का भी निरीक्षण किया था। अब आईटीआई को जल ऊर्जा मित्र स्किल डिवैल्पमैंट प्रोग्राम के तहत स्माल हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन (जल ऊर्जा मित्र) शाॅर्ट टर्म कोर्स को चलाने का ट्रेनिंग सैंटर स्थापित किया जाएगा।

इन्हें दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस शाॅर्ट टर्म कोर्स कार्यक्रम के तहत प्रदेश के इलैक्ट्रीकल, मैकेनिकल, सिविल, इंस्ट्रूमैंटेशन, फिटर व इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स/ब्रांचों में आईटीआई या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पासआऊट ट्रेनिज को स्माल हाईड्रो पावर प्लांट टैक्नीशियन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा और 50 प्रतिशत ट्रेनिंग (प्रैक्टिकल) स्माल हाईड्रो पावर प्लांट्स में ही करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हाईड्रो पावर प्लांट्स के लिए कुशल टैक्नीशियन उपलब्ध करवाना है।

इन संस्थानों के साथ किए एमओयू साइन

आईटीआई ने इस कार्यक्रम को चलाने के लिए प्रदेश के 4 लघु हाईड्रो पावर प्लांट्स के साथ समझौता साइन किया है। इनमें मैसर्ज साड़ाबाई एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड दवाडा डाकघर थलौट मंडी, मैसर्ज एफिनिटी इंजीनियर्स ढालपुर कुल्लू हिमाचल प्रदेश, मैसर्ज श्रीराम सयाल हाईड्रो पावर प्राइवेट लिमिटेड गांव न्यूली सैंज कुल्लू और मैसर्ज बारागढ़ हाईड्रो पावर प्राइवेट लिमिटेड गांव प्रीणी तहसील मनाली के साथ एमओयू साइन किए हैं। निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल विवेक चंदेल ने बताया कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए टैक्नीकल ट्रेर्गनि के बाद हाईड्रो सैक्टर में करियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *