आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। विद्युत उपमंडल रंगस के अधिकारी उमेश शर्मा ने जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से विद्युत उपभोगताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि विद्युत उपमंडल रंगस एवं धनेटा के जिन उपभोगताओं ने अभी तक अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं वे 10 अक्टूबर तक अपने विजली के बिल जमा करवा दें।
अधिकारी ने कहा कि जो उपभोगता 10 अक्टूबर तक अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाता है तो उक्त विद्युत उपभोगता का विद्युत कनेक्शन बिना सूचना दिए काट दिया जाएगा। उपभोगता को अपना विद्युत कनेक्शन दोबारा बहाल करवाने के लिए 250 रु विभाग के कार्यालय में जमा करवाने पड़ेंगे। अधिकारी ने कहा कि विद्युत उपभोगता 10 अक्टूबर तक अपने बिल विद्युत विभाग के कैश काउंटर या लोकमित्र केंद्र में ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं।