आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राहुल शर्मा ने सब्जी मंडी जसूर, कंडवाल, पक्का टियाला व जसूर में कुछ मिठाईयों की दुकान का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पॉलीथिन लिफाफों का प्रयोग कर रहे 7 दुकानदारों के चालान कर मौके पर 3500 रूपए जुर्माना वसूला। उन्होंने व्यापारी वर्ग से पॉलीथिन लिफाफों व सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का तुरंत प्रभाव से प्रयोग बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन लिफाफों व सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग करने वाले दुकानदारों के चालान किए जाएंगे।