250 रुपए में मिलेगा लजीज व शुद्धता से भरपूर केक
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नगर के व्यस्तम गुरूद्वारा चौक पर सोमवार को हिम केक्स प्रतिष्ठान की ग्रैंड ओपनिंग हुई। नगर परिषद की पार्षद नीतू मिश्रा ने बाकायदा रिबन व केक काटकर इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद नीतू मिश्रा ने हिम केक्स के मालिक मोहित और आशीष बंसल को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चौधरी कांप्लेक्स के प्रथम तल पर खुले इस प्रतिष्ठान में सोमवार को दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा। वहीं हिम केक्स के मालिक आशीष बंसल ने बताया कि बिलासपुर वासियों को लजीज तथा शुद्धता से भरपूर स्वाद वाले केक मिलेंगे। जन्मदिन, शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए विभिन्न डिजाइनिंग केक के साथ पेस्ट्री, ब्राउनी, पैटीज, डोनटस आदि बाजार से बहुत कम रेटस पर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि हिम केक्स द्वारा 250 रूपए से केक मिलेंगे जबकि होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी। इस अवसर पर निर्मला बंसल, सीआर बंसल, कोगां देवी, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र गुप्ता, सुमित शर्मा, विकास टेस्सू, पवन कुमार, रानी देवी, लता देवी, माया, पम्मा देवी, गोपी, शेरू, आतिश ठाकुर, आयुष पटियाल, गुरप्रीत सिंह, अंकित, गुरजीत, सुज्जल और मोहित आदि मौजूद रहे।