आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय तथा राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव भनियार में स्वयंसेवियों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने 50 घरों में तिरंगा फहराया और लोगों से आह्वान किया कि वे 15 अगस्त तक इसे अपने घरों में फहराएं।
प्राचार्य चारू शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता सेल्फी विद तिरंगा, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, एकल गायन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधारोपण, सफाई अभियान, शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का आयोजन किया जा रहा है और 15 अगस्त के दिन महाविद्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।