आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। निर्मल चिंतामणि स्कूल, बरोटीवाला ने “हरियाली उत्सव” समारोह के हिस्से के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ उप निदेशक, उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार “पौधारोपण” अभियान में भाग लिया।
कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण कर इस अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हमारी पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए हर महीने कम से कम पांच पेड़ लगाने की शपथ भी ली। प्रधानाध्यापिका अमरज्योति शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें सलाह दी कि प्रदूषण की समस्या से लड़ने और अपने ग्रह पृथ्वी को बचाने का एकमात्र तरीका यह है कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।