भावी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को बद्दी पहुंच विधायकों से मांगा समर्थन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वस्तिक गौतम, बीबी एन।

01 जुलाई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मु से बैठक के लिए भाजपा ने दून विधानसभा की जमीन को चुना। एका-एक दून विधानसभा का औद्योगिक नगर बददी उस समय चर्चा में आ गया जब पार्टी ने यहां पर पहली बार शुक्रवार को विधायक दल की बैठक की।

पहले तो लोगों को हैरानी हुई कि बद्दी में बैठक करने का क्या औचित्य है, लेकिन बाद में पता चला कि यहां पर भाजपा के तमाम विधायक जो कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता होते हैं, से बैठक व परिचय करने एनडीए से राष्ट्रपति पद प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मु यहां आई है। इस कारण से एका-एक दून का सियासी पारा भी चढ़ गया।

वहीं, विधायकों मंत्रियों व नेताओं से लेकर राज्य के आला अधिकारियों ने यहां डेरा डाल लिया। सुरक्षा भी चाक चौबंंद रहे इसके लिए पुलिस जिला बददी के एस.पी. पर अहम जिम्मेदारी निभाई है। चूंकि यह बैठक मात्र विधायकों का जनसमर्थन जुटाना व उनसे प्रत्याशी का परिचय करवाना तक ही सीमीत है और उससे ज्यादा कोई दूसरा एजेंडा नहीं है। बद्दी के निकट होटली ली-मैरियट इस महत्वपूर्ण बैठक का इस सदी में गवाह बनेगा जो कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ एतिहासिक पलों में जुड जाएगा।

आखिर क्यों चुना बद्दी?

यहां यह वर्णनीय है कि राष्ट्रीय पद की भाजपा समर्थित राष्ट्रीय एलायंस एनडीए हर राज्य में विधायकों व सांसदो से जोकि उनके वोटर हैं, से समर्थन मांगने जा रही हैं। समयाभाव के कारण व समय की बचत के कारण भारी बारिश में शिमला जाना संभव नहीं लग रहा था। भविष्य की राष्ट्रपति का समय बच जाए और काम भी हो जाए तो उसके लिए बार्डर एरिया यानि सोलन जिले के मैदानी क्षेत्र को चुना गया। सरकार के पास पहल विकल्प परवाणु था लेकिन वहां पर इतना बडा परिसर नहीं था और उसके बाद हरियाणा से सटा दून विस का बददी था जो हर तरह से माकूल था। मोहाली एयरपोर्ट से हिमाचल के बददी का रास्ता एक घंटे का है जो कि सुलभ है और हर जिले से विधायक यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। इसी लिए बददी को चुनावी मैदान के लिए चुना गया।

सुरक्षा के लिए पुलिस चाक चौबंद 
चूंकि बददी विशेष पुलिस जिला है और यहां पर सरकार ने एसपी का पद सृजित किया हुआ है तो सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्थान सुलभ है। नेशनल हाईवे पर स्थापित होटल ली-मैरियट का बददी पुलिस सूचना मिलते ही कई बार निरीक्षण कर चुकी है और प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मु के यहां पहुंचने के रुट को भी जांच चुकी थी एस.पी मोहित चावला ने स्वयं इस कार्यक्रम की कमान संभाली क्योंकि मुख्यमंत्री जहां स्वयं इस बैठक में मौजूद रहें वहीं सभी मंत्रीगण व विधायकगण इस एतिहासिक बैठक का हिस्सा बनें।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा व तीसरी आंख सजग 
राष्ट्रपति प्रत्याशी के दौरे के दौरान बीबीएन के हर मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस का कडा पहरा रखा गया था और हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया था। बीबीएन की सीमाओं व बैरियरों पर हर आने पर नजर रखी गई और बाहरी राज्यों के वाहनों को बाकायदा चैक किया गया। पुलिस किसी भी ढ़ील को अंजाम देने के फिराक में नहीं थी।

सरकार के कार्यक्रम पर पूरा अम्ल-चावला
इस विषय में मोहित चावला ने कहा कि हमें सरकार से जो भी दिशा-निर्देश मिले थे उसके अनुसार हम सुरक्षा का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पुलिस तत्परता से कार्य किया। इस बैठक को सुरक्षा के लिहाज से संपन्न करवाया। जरुरी मार्गों पर पुलिस तैनात थी वहीं तीसरी आंख का भी कडा पहरा रहे। भाजपा नेता प्रेम गौतम ने मुर्मू के दौरे की ऐतिहासिक पल बताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *