आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
27 जून। आज से पूरे हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद केडर के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की कलम छोड़ो हड़ताल आंरभ हो गई। इसी कड़ी में राजगढ़ विकास खंड में भी कलम छोड़ो हड़ताल आरंभ हुई।
यह जानकारी देते राजगढ़ खंड के अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों की एक ही मांग है कि सरकार हमारा विभाग में विलय करे। इस हड़ताल में जिला परिषद के तहत आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल है, जिसमें विकास खण्ड राजगढ़ के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, सेवादार आदि शामिल हैं। ये कुल 36 कर्मी हैं जो कलम छोड़ो हड़ताल में शामिल हैं।
कर्मचारियों का कहना है जिला परिषद कैडर में होने की वजह से छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनका वेतन अभी ग्रांट इन एड से दिया जा रहा है।
जिला परिषद कैडर होने की वजह से अभी तक उन्हें कर्मचारी कोड भी नहीं मिल पाया है न ही इन कर्मचारियों के आर एंड पी रूल नहीं बन पाए है। इसलिए उन्हें शीघ्र ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में समायोजित किया जाए।