कांगड़ा के हारचक्कियाँ निवासी विनोद ने जीती बड़ी माली, मुख्यअतिथि के रूप में दिल बहादुर थापा ने की शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, चम्बा।
27 जून। जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र के एक छोटे से गाँव भेकड़ में भेकड़ छिंज मेला कमेटी ने छिंज दंगल के साथ महिलाओं और बच्चों की प्रतियोगिता करवाकर एक मिसाल पेश की है। आज दो दिवसीय भेकड़ छिंज मेला समापन हुआ। छिंज मेले में मुख्यअतिथि दिल बहादुर थापा का भेकड़ छिंज मेला कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मेला कमेटी के मार्गदर्शक किशन गुरुंग के द्वारा बैच और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कमेटी के वरिष्ठ सदस्य पूर्ण चंद द्वारा गाँव के बजूर्ग छिंज के संचालक तुलसी राम को बैच और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दिल बहादुर थापा ने रिबन काट कर दंगल की शुरुआत की।
कुश्ती दंगल से पहले महिलाओं के लिए रस्सा कसी, स्पून लाईमन रेस, सुई धागा रेस, मियूजिक्ल चयेर, मटका फोड़ और बच्चों के लिए जलेबी रेस , बोरी जंपिंग रेस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मनोरंजन भी किया ।
प्रतियोगिता के विजेताओ को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। इस पहल को देख आस-पास के लोग भेकड़ छिंज मेला कमेटी की सराहना कर रहें हैं कि इतना छोटा गाँव होने के बावजूद इतना बड़ा आयोजन। ये आयोजन एक मिसाल बन गया है। इसके साथ ही कुश्ती दंगल में भी जिला कांगड़ा, चम्बा और पंजाब के जिला पठानकोट के दूनेरा से आए हुए पहलवानों ने अपना दम दिखाया।
इस दौरान पहली माली विजेता हारचक्कियाँ कांगड़ा से विनोद कुमार 3100/- रु और उपविजेता डगाड़ी के शामू ने 2500/- रु पर कब्जा किया। दूसरी माली विजेता मन्नू महोट 2100/- रु और उपविजेता बडिंगी के अतुल ने 1500/-रु अपने नाम किया। तीसरी माली विजेता विशाल बडिंगी 1100/-रु और उपविजेता बडिंगी के अभि ने 500/-रू पर बाजी मारी छिंज मेले में मैंन ऑफ दा मैच 500/- रू औराह के राहुल ने अपने नाम किया।
दंगल के तुरंत बाद लॉटरी बम्पर घोषणा की गई, जिसमें लगभग 500 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई। अंत में बाबा लखदाता के जय घोष के साथ मेले का समापन किया गया। भेकड़ छिंज मेला कमेटी ने बाहर से आए हुए महमानों का इस आयोजन को सफल बनाने के सहयोग के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है।