आवाज़ ए हिमाचल
26 मई।पतंजलि योग समिति के युवा भारत, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों के जिला एवम राज्य प्रभारियों जानकी ,लक्ष्मीदत्त, राजेश शर्मा उद्यालक शर्मा ,सुकेश लता, राजेंद्र, जितेंद्र, इंदिरा चम्बयाल, हरनाम सिंह, ओंकार गुलेरिया ,अमरजीत डडवाल, भूतपूर्व शिक्षा निदेशक बलवंत सिंह मन्हास, भूतपूर्व प्राचार्य सत् शर्मा , कैप्टन प्रीतम चौहान, विचित्र सिंह , राकेश, अनुराधा, राजकुमारी आदि योग साधकों एवम स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से पांच दिवसीय योग शिविर का रावामापा रैत के प्रांगण में तथा उसके पश्चात ओम पैलेस में मुख्यातिथि स्वामी रामदेव की शिष्या विश्वविख्यात आचार्या डा साध्वी देवप्रिया के पावन प्रवचन एवम आशीर्वाद द्वारा संपन्न किया गया।
जिला के मीडिया प्रभारी युवा भारत उत्तर कांगड़ा के उद्यालक शर्मा के अनुसार इस पावन , पुनीत महिला सम्मेलन के अवसर पर अन्य बंधुओं सहित समस्त मातृ शक्ति ने इस स्वर्णिम पल में अधिक से अधिक संख्याँ में आकर उनके मार्गदर्शन एवम आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ उठाकर मानुष जीवन को धन्य बनाया जिसमें पतंजलि योग पीठ से स्वामी रामदेव ने सीधे प्रसारण में संवाद भी किया तथा रैत गांव के लोगों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई संदेश एवम आशीर्वाद दिया।