आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
30 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र किशनपुरा में आईएसओ कंपनी ल्लायड जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। इस आग से करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। यह घटना दोपहर बाद 4 बज कर 5 मिनट पर हुई। आग खड्ड के किनारे झुगियों तक पहुंच गई।
सूचना मिलते ही फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने कंपनी को चारों ओर से घेर लिया और पानी डाल कर आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर पूरी तरह से शांत किया।
उधर, नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल ने बद्दी के तहसीलदार को मौके पर जाकर पीड़ितों को मुवाअजा राशि देने के निर्देश दिए हैं। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने पीड़ितों के नाम व पते लिए है। जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी।