आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 19 अप्रैल। विदेश में बैठी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने पहले प्रवीण को आनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया था।
जब ज्यादा मुनाफे के चक्कर में उसने दस लाख रुपये निवेश किए तो पता चला कि महिला ने ठगी के लिए ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें पैसे डालने पर ठगी हो जाती है। इसका पता चलते ही प्रवीण कुमार ने हिमाचल पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि दस लाख की राशि मैनविंग गोल्ड में निवेश की गई है।
महिला के जाल में फंसे युवक को हिमाचल पुलिस के साइबर सेल ने ठगी का पैसा दिलवा दिया है।
साइबर थाना शिमला ने संबंधित अकाउंट में राशि को होल्ड करवाया और उसके बाद राशि युवक के खाते में डलवाई गई। साइबर पुलिस ने अलर्ट किया है कि किसी के बहकावे में आकर निवेश न करें। निवेश से पहले पूरी जांच पड़ताल करें।
एएसपी साइबर क्राइम नरवीर राठौर का कहना है ठग कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में किसी की भी बातों में न आएं। सोच समझ कर निवेश करें।