हिमाचल के आईजी हिमांशु मिश्रा को राष्ट्रपति पदक,चार अधिकारियों को मिलेगा पुलिस पदक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

25 जनवरी।हिमाचल प्रदेश पुलिस में आईजी दक्षिणी रेंज शिमला हिमांशु मिश्रा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा की गई है। चार अन्य पुलिस अधिकारियों रंजना चौहान, विजय कुमार शर्मा, लक्ष्मण कुमार और जगदीश चंद को भी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक घोषित हुए हैं। यह पदक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए।

आईपीएस अधिकारी हिमांशु मिश्रा को इससे पूर्व सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से 2017 सम्मानित किया जा चुका है। चार अन्य अधिकारियों के लिए सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल की घोषणा हुई हैं, जिनमें रंजना चौहान लोकायुक्त शिमला में पुलिस अधीक्षक हैं। विजय कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला हैं। लक्ष्मण ठाकुर पुलिस स्टेशन (पश्चिमी) शिमला यानी बालूगंज में इंस्पेक्टर हैं, जबकि जगदीश चंद राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में मानद एएसआई हैं।


कालाअंब के सीआरपीएफ कमांडेंट निसार को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक

वहीं, कालाअंब के ओगली के रहने वाले सीआरपीएफ में कमांडेंट निसार मोहम्मद को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान सीआरपीएफ के राइजिंग-डे पर हेडक्वार्टर गुरुग्राम में 19 मार्च को मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की।

सेवानिवृत्त आईजी स्व. ताज मोहम्मद के पुत्र निसार मोहम्मद को देश सेवा का जज्बा विरासत में मिला। वर्ष 1997 में सीआरपीएफ में सीधे सहायक कमांडेंट के तौर पर अपना करिअर शुरू करने वाले निसार मोहम्मद ने देश के लगभग सभी क्षेत्रों में कार्य किया। आतंकवाद और नक्सल ग्रस्त इलाकों में विशेष सेवाएं दीं। उन्हें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर में बटालियन कमांड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *