आवाज़ ए हिमाचल
01 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना के निषाद कुमार पैरालंपिक में पदक जीतने के बाद अब अगले मिशन के लिए जुट गए हैं। यह मिशन है पैरा एशियन गेम्स और पैरा वर्ल्ड एशियन गेम्स। इसके लिए 11 महीने तक बंगलूरू में विशेष अभ्यास शिविर में निषाद पसीना बहाएंगे। मेडल जीतने के बाद निषाद पर लगातार धनवर्षा हो रही है। हिमाचल सरकार की ओर से कुछ दिन पहले ही निषाद को एक करोड़,
रुपये का पुरस्कार दिया गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री, आदित्यनाथ योगी ने भी निषाद को डेढ़ करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा कई संस्थाओं की ओर से भी निषाद को सम्मानित किया गया है। कुछ दिन पहले इन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है। यहां बता दें कि एक समय में निषाद एक कमरे में रहते थे।
तथा उनका परिवार लोगों कि जमीन ठेकर पर लेकर उस पर खेतीबाड़ी करता था। करीब तीन महीने परिवार और दोस्तों के साथ रहने के बाद अब निषाद कैंप के लिए रवाना होने वाले हैं। 9 से 15 अक्तूबर 2022 में चीन में पैरा एशियान गेम्स होंगे। इसके बाद पैरा विश्व चैंपियनशिप होने वाली है। दोनों प्रतियोगिता के लिए निषाद का लक्ष्य पदक जीतना है।