आवाज़ ए हिमाचल
9 अक्टूबर। 11 अक्तूबर से प्रदेश में डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़े स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चे रेगुलर कक्षाओं के लिए स्कूल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। अभी तक नौवीं से 12वीं तक केवल चार कक्षाओं के लिए ही रोटेशन में स्कूल खोले गए थे,
लेकिन अब सभी बच्चों के लिए पूरे सप्ताह कक्षाएं लगेंगी। इसके अलावा इसमें आठवीं कक्षा भी शामिल कर ली गई है। काफी समय से शिक्षक और अभिभावक मांग कर रहे थे कि बच्चों के लिए रेगुलर कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए। ऐसे में अब प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं ।